गुड न्यूज: सीएम धामी द्वारा ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन’’ से नवाजे गए डॉ0 पीपी ध्यानी

गुड न्यूज: सीएम धामी द्वारा ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन’’ से नवाजे गए डॉ0 पीपी ध्यानी
Please click to share News

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं श्रीदेव सुमन  उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी को ‘‘शिक्षक दिवस’’ के  अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा, अनुसंधान और शैक्षणिक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिशिएसन’’ से नवाजा। डॉ ध्यानी की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी है।

डॉ0 ध्यानी काे कई बार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानाें/ पुरस्कारों, जैसे लीडिंग साइंटिस्ट ऑफ द वर्ल्ड, टॉप 100 साइंटिस्ट ऑफ द वर्ल्ड, भारत एक्सीलेंसी अवार्ड, गाेल्ड मेडल फार इण्डिया, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, उत्तराखंड रत्न आैर वाइस चांसलर ऑफ द इयर अवार्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है। 

डॉ ध्यानी द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु उनकी, पूर्व में, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा भी सार्वजनिक रूप से, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर और माननीय राज्यपाल महाेदया द्वारा राज्य में पहली बार ‘‘लाइव ऑनलाइन परीक्षा’’ सम्पन्न कराने हेतु, सराहना की जा चुकी है।

डॉ0 ध्यानी एक प्रख्यात वैज्ञानिक और शिक्षाविद हैं, जिनकाे 40 वर्षाें का राज्य व  केन्द्र सरकार में सेवा का बृहद अनुभव है। बेहद ईमानदार, निडर व कठाेर प्रशासक के रूप में अपनी छवि बनाने वाले डॉ ध्यानी का पिछले 40 वर्षों का बहुत ही अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। 

उनके 305 वैज्ञानिक प्रकाशन अभी तक प्रकाशित हैं, जिनमें 23 किताबें व 5 नीति निर्धारण दस्तावेज भी शामिल हैं। अभी तक डॉ0 ध्यानी विश्व के 21 देशों में भ्रमण कर 311 संगोष्ठियों में, शिक्षा और शोध के उन्नयन हेतु, प्रतिभाग कर चुके हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories