बदरीनाथ धाम में अभी तक 9590 और हेमकुंड साहिब में 2709 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके

बदरीनाथ धाम में अभी तक 9590 और हेमकुंड साहिब में 2709 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके
Please click to share News

चमोली । श्री बदरीनाथ धाम में 29 सितंबर को सायं 4.00 बजे तक 900 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अभी तक बदरीनाथ धाम में कुल 9590 और हेमकुंड साहिब में 2709 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है। भगवान श्री बदरीनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिले के प्रवेश द्वार गौचर, महलचैरी, पांडुकेश्वर, गोविन्द घाट आदि स्थानों पर व्यवस्था की गई है।

 बदरीनाथ धाम में भी कोविड गाइडलान का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर श्रद्वालुओं की सुविधा एवं एसओपी का अनुपालन हेतु सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रखी है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधाएं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

 विगत 28 सितंबर की देर सायं को बदरीनाथ जा रहे मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों का वाहन रडांग बैंड के पास खराब हो गया था। जिस कारण वाहन में सवार 6 बुजुर्ग श्रद्वालु फंस गए थे। इसकी सूचना मिलने पर नगर पंचायत बदरीनाथ की टीम ने रात्रि को ही सभी यात्रियों को सकुशल बदरीनाथ पहुॅचाया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories