सड़क हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री व उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट समेत तीन घायल, एम्स भेजा

सड़क हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री व उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट समेत तीन घायल, एम्स भेजा
Please click to share News

नई टिहरी। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट और उनके तीन साथी देवप्रयाग के समीप कार हादसे में घायल हो गए हैं। सभी को सीएचसी बागी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

हादसा उस वक्त हुआ जब श्री भट्ट स्कार्पियो कार संख्या UK07DC7204 हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे कि पंत गांव के समीप वाहन का टायर फटने से वाहन सड़क में ही पलट गया। हादसे में दिवाकर भट्ट के अलावा मनोज भट्ट, कमल राणा और लक्ष्मण बागड़ी भी घायल हुए हैं। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories