देश सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता-तीरथ

देश सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता-तीरथ
Please click to share News

नई टिहरी/गजा। ” देश सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । शहीद पूरे देश के लिए सम्मान व गौरव हैं । सरकार शहीदों के आंगन की मिट्टी लाकर देहरादून में सैनिक धाम बना रही है ।”

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए बिमाणगांव गजा निवासी शहीद सैनिक बिक्रम सिंह नेगी के गांव जा कर उनके परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कही । पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद की वृद्ध दादी श्रीमति रुकमा देबी , पिता साहब सिंह नेगी , माता श्रीमती बिरजा देबी तथा पत्नी श्रीमती पार्वती देवी को ढांढस बंधाया और कहा सरकार हर संभव मदद करेगी । उन्होंने कहा कि  दुख की इस घड़ी में  परिवार को सहयोग और सांत्वना देने की जरूरत है । 

उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की घोषणा के साथ कहा कि शीघ्र ही सड़क का नामकरण शहीद सैनिक बिक्रम सिंह नेगी के नाम किया जायेगा तथा डामरीकरण भी किया जायेगा । 

इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , भा ज पा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह खाती , मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल , जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती , बीर सिंह असवाल , मंत्री प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान , दीवान सिंह खडवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । 

बिमाण गांव से गजा आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर  समस्याओं को भी सुना । भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया । उनके साथ तहसील गजा प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार गजा उपेन्द्र सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा व सहायक दीपक विजलवाण तथा होमगार्ड साथ रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories