कल से होगी शहीद सम्मान यात्रा

कल से होगी शहीद सम्मान यात्रा
Please click to share News

नई टिहरी।  जनपद देहरादून में  सैन्यधाम के निर्माण हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल के शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकीकरण हेतु शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम जनपद में 21 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। 

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी एस चन्द ने बताया कि जनपद मे शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ विकास खण्ड मुख्यालय भिलगंना से 21 अक्टूबर को पूर्वाहन 9.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया जायेगा। प्रथम दिवस 21 अक्टूबर को सम्बन्धित टीमें विकास खण्ड भिलंगना के ग्राम ठेला, तितराणा, जाख, अखोड़ी एवं लाटा चमियाला के 5 सैनिक शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रीकरण हेतु रवाना होगी।

22 अक्टूबर को विकास खण्ड भिलंगना के ही ग्राम थाती, बड़गांव, असेना व कोटी मगरो के 5 सैनिक शहीदाें के घर आंगन से मिटटी का एकत्रीकरण सम्बन्धित टीमों द्वारा किया जायेगा तथा 25 अक्टूबर को विकास खण्ड भिलगंना के सभी शहीदों के आश्रितों का सम्मान समारोह विकास खण्ड मुख्यालय भिलगना में आयोजित किया जायेगा।  इसी प्रकार जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में शहीद सम्मान यात्रा व शहीद आश्रित कार्यक्रम 27 नवम्बर तक विभिन्न तिथियों में आयोजित किये जायेंगे।

बिग ब्रेकिंग: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी एस चन्द ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत कल 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली शहीद सम्मान यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गयी है। शासन द्वारा शहीद सम्मान यात्रा हेतु पुनः तिथि निर्धारित की जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories