विभिन्न क्षेत्रों में लगेंगे ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ के कैंप

विभिन्न क्षेत्रों में लगेंगे ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ के कैंप
Please click to share News

नई टिहरी।  प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिला उद्योग केन्द्र के तहत संचालित ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ के अन्तर्गत प्राप्त ऐसे आवेदन जो अभिलेख अपूर्ण होने के कारण बैंक स्तर पर लम्बित पड़े हैं उन आवेदनों से सम्बन्धित अभिलेखों को पूर्ण करवाते हुए बैंकों को उपलब्ध कराये जाने के मकसद से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित किये जायेगें। 

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार आगामी 30 नवम्बर को लम्बगांव, 2 दिसम्बर को घनसाली एवं 4 दिसम्बर को ढालवाला में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कैम्प आयोजित किये जायेगें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कैम्प आयोजन से सम्बन्धित सभी आवश्यक कार्यवाही एवं तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

एक अन्य बयान में निदेशक आरसेटी ने बताया कि 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक विकास खण्ड देवप्रयाग की ग्राम सभा उनाना में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories