टिहरी जिले की बालक- बालिका वॉलीबॉल टीमों का चयन पूरा, 25 नवम्बर को दून के लिए होगीं रवाना

टिहरी जिले की बालक- बालिका वॉलीबॉल टीमों का चयन पूरा, 25 नवम्बर को दून के लिए होगीं रवाना
Please click to share News

नई टिहरी। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन  व सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के संयुक्त  तत्वाधान में  बौराड़ी स्टेडियम मे 26-27-28 नवम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा यूथ स्टेट चेंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। जिस हेतू एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल आठ और बालिका कुल छ: टीमों ने प्रतिभाग किया। 

बालक वर्ग में सूजल , गौरव , प्रांजल राणा , अभिनव , राहुल , सौरभ , अभिग्यान , प्रेम , शिवम,  तुषार ,रजत वर्मा , और अमित तथा बालिका वर्ग में निकिता नेगी , स्नेहा पंवार , ज्योति कंस्वाल , मोनिका , शीतल , काजल , सुहानी,  स्नेह , सिमरन व सुविक्षा का चयन का किया गया है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि   उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकाश कृषाली ने रिबन काटकर किया। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला GGIC गर्ल्स और KV गर्ल्स के बीच खेला गया। जिसमे GGIC गर्ल्स ने सीधे सेटों में KV गर्ल्स को 15-08 और 15-11 से हराया।

वहीं बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला कार्मल स्कूल और BSC क्लब के बीच खेला गया। जिसमें BSC क्लब ने शुरूआती दोनों सेट जीतकर 15-11 और 15-13 से पराजित किया। 

जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव अर्जुन बलूनी ने बताया कि टीम 25 नवम्बर को देहरादून के लिए रवाना होगी। विशिष्ट अतिथि हनुमंत महर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शाह ,असद आलम, राजीव कठैत, देवेंद्र राणा , संजीव, रघुबीर, संजय घिल्डियाल अादि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories