उत्तराखंडब्रेकिंगविविध न्यूज़
हादसा: ताछला में बाइक रपटने से लगी आग, घायल सवार को अस्पताल भेजा

नई टिहरी। तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एनएच 94 पर स्थान ताछला के समीप एक बाइक सड़क पर रपटने से उसमें आग लग गई, जिससे बाइक में सवार एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। जिसे सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर ले जाया गया है।
बाइक सवार व्यक्ति का नाम- सुमित पुत्र लखीराम उम्र 23 वर्ष निवासी ढुंगमंदार तहसील घनसाली है।



