स्वास्थ्य शिविर में 373 लोगों को किया गया लाभान्वित

स्वास्थ्य शिविर में 373 लोगों को किया गया लाभान्वित
Please click to share News

नई टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव पर जाखणीधार ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले में 373 लोगों को लाभांवित किया गया। मेले में कोरोना संकट काल में अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नंदगांव स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मेले का विधायक किशोर उपाध्याय ने शुभारंभ किया। कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम से कोरोना टीकाकरण से लेकर महामारी से देश उभर पाया है। कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर सभी कर्मियों का दायित्व होना चाहिए कि जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण हो सके। विधायक ने कहा कि नंदगांव अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन ने कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

मेले में दंत, नेत्र, क्षयरोग, कोविड टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच समेत आयुष्मान समेत 373 लोगों को लाभांवित किया गया। ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक आदि विभागों ने अपने स्टॉल भी लगाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अरविंद आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय रावत, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, डा. प्रमोद उनियाल, बीडीओ एसएस नेगी, प्रधान भगवती रतूड़ी, प्रदीप भट्ट, त्रिलोक बिष्ट, राजेश सिंह, दीपक पुरोहित, गिरीश बंगवाल, राजेश उनियाल आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories