प्रतापनगर व थौलधार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

प्रतापनगर व थौलधार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Please click to share News

नई टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज विकासखण्ड थौलधार के सामु.स्वा.केन्द्र छाम व विकासखण्ड प्रतापनगर के सामु.स्वा. केन्द्र प्रतापनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। इस मौके पर सामु.स्वा.केन्द्र छाम में लगभग 1845 लाभार्थियों द्वारा तथा सामु.स्वा. केन्द्र प्रतापनगर में लगभग 1271 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जनपद के पीएचसी/सीएचसी में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज विकासखण्ड थौलधार के सामु.स्वा.केन्द्र छाम व विकासखण्ड प्रतापनगर के सामु.स्वा. केन्द्र प्रतापनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। शिविरों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, ट्रीटमेंट करने के साथ ही उन्हें दवाईयां दी गई।

शिविर में लोगों द्वारा डिजिटल हेल्थ आईडी, फैमली प्लानिंग, पीडियाट्रिक्स, ट्यूबरक्लोसिस, गायनोकॉलोजी, पोलियो/डीपीटी वेक्सीन, डेंटल, ईएनटी, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, आयुर्वेद, होम्योपैथी, ब्लड टेस्ट आदि अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया गया। इस मौके पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा भी लोगों को खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जांच परख की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

सामु.स्वा.केन्द्र छाम में आयोजित शिविर में लगभग 1845 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर में 413 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 207 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, 413 का ट्रीटमेंट, 78 डिजिटल हेल्थ आईडी, 2 टेलीकन्सलटेंसन, 25 फैमली प्लानिंग, 25 ब्रेस्ट फीडिंग, 02 ट्यूबरक्लोसिस, 57 गायनोकॉलोजी, 23 डेंटल, 47 ईएनटी, 53 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 25 उच्च रक्तचाप/मधुमेह, 06 एचआईवी/एड्स कांउसिलिंग, 62 गर्भनिरोधक वितरित, 36 आयुर्वेद, 60 होम्योपैथी एवं 81 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। वहीं 173 लोगों को दवा दी गयी। वहीं सामु.स्वा. केन्द्र प्रतापनगर में आयोजित शिविर में लगभग 1271 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया गया। शिविर में 368 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 107 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, 92 ट्रीटमेंट, 15 डिजिटल हेल्थ आईडी, 09 आयुष्मान कार्ड, 84 ब्लाइंडनेस कंट्रोल आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। वहीं 116 लोगों को दवाईयां दी गयी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 22 अप्रैल को विकासखण्ड जाखणीधार के प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव में तथा 25 अप्रैल को विकासखण्ड नरेंद्रनगर के नगर पालिका भवन नरेंद्रनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य लाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories