मंदार गांव में डेयरी और बेकरी परियोजना का ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने किया लोकार्पण

मंदार गांव में डेयरी और बेकरी परियोजना का ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने किया लोकार्पण
Please click to share News

नई टिहरी। जाखणीधार ब्लाक के ग्राम पंचायत मंदार में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत डेयरी और बेकरी परियोजना का शुरू हो गई। स्थानीय महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अभी तक क्षेत्र के 35 लोगों को बकरी पालन के लिए 28-28 हजार रुपये दिए गए हैं। 30 अन्य लोगों को भी धनराशि निर्गत की जाएगी।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए मंदार गांव में डेयरी और बेकरी परियोजना का लोकार्पण करते हुए प्रमुख सुनीता ने बताया कि बेकरी का भवन मनरेगा से 6 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। अस्थायी भवन पर शुरू की गई डेरी का भवन जल्द तैयार हो जाएगी। दोनों प्रोजेक्ट के लिए सात-सात लाख रुपये की मशीन पलायन रोकथाम योजना से लगाई गई हैं। कहा कि मंदार क्षेत्र के चार स्कूलों में 29 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा कृषि-बागवानी को बढ़ावा देने के लिए भी कृषि विभाग से 12 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। बीडीओ सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि आकाश स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 30 महिलाएं डेरी में दूध, दही, पनीर, घी और मंदार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सात महिलाएं बेकरी में केक, बिस्कुट, नमकीन आदि का उत्पादन करेंगी। ग्राम प्रधान संगीता रावत ने कहा कि आजीविका संवर्द्धन के लिए परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयपाल रावत, एनआरएलएम की क्षेत्रीय समन्वयक वंदना रतूड़ी, अजीत नैनवाल,अमित गुनसोला, आजादवीर,दिनेश लाल, किशोरी लाल, दर्शन सिंह रमोला, रमेश बगियाल, सोना देवी, ममता रावत, कविता बगियाल, दीपा देवी, पार्वती देवी, हर्षिता आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories