महंगाई की एक और मार घरेलू गैस हजार पार, जनता लाचार

महंगाई की एक और मार घरेलू गैस हजार पार, जनता लाचार
Please click to share News

नई दिल्ली। इससे अच्छे दिन अब क्या आएंगे। महंगाई चरम पर है तेल के दाम आसमान छू रहे हैं और आज शनिवार को एक बुरी खबर कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा से न केवल लोगों का मंथली बजट बिगड़ेगा बल्कि किचन का जायका भी प्रभावित होगा।14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब हजार पर गयी है। उन उज्ज्वला योजना के लाखों परिवारों का क्या होगा जिन्हें सरकार ने गरीब मानकर मुफ्त में सिलेंडर तो बांट दिया मगर अब उनकी जेब डाका डालने का काम किया गया है।

यह बढ़ोतरी आज 7 मई 2022 से ही ये प्रभावी हो गई है। 50 रुपए दाम बढ़ने के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डोमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये यानी सीधे 1 हजार रुपये हो गयी है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories