यहां टापू में फंसे युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस

यहां टापू में फंसे युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस
Please click to share News

नई टिहरी । राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आए युवक के लिए पुलिस उस समय देवदूत बनकर आयी जब वह टापू में फंस गया। थाना मुनिकिरेती द्वारा जल पुलिस को सूचना दी गई  कि एक व्यक्ति गंगा नदी के किनारे दयानन्द आश्रम  के पार पौड़ी जनपद की तरफ वीटल आश्रम  के पास  गंगा नदी के किनारे टापू में फसा हुआ है। सूचना  पर तत्काल जल पुलिस  मुनिकीरेती टीम  के द्वारा  राफ्ट  की सहायता  से युवक का रेस्क्यू  किया गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह 12 मई 2022 को राजस्थान से ऋषिकेश  घूमने  आया था घूमते हुए वीटल  आश्रम  के पास नदी किनारे  बने बीच पर बैठा था,उसी दौरान तेज आंधी तूफान आने के कारण गंगा नदी के तेज बहाव में फंस गया । वह गंगा में बहते-बहते किसी प्रकार  नदी के किनारे पड़े पेड़ की सहायता से एक टापू तक पहुँच गया व रात भर टापू पर बैठा रहा। सुबह  आस्था पथ पर घूमने  वाले व्यक्तियों  के द्वारा पुलिस  को सूचना  दी गई, जिस पर जल पुलिस  टीम  के द्वारा राफ्ट  की सहायता से उसे रेस्क्यू कर बचाया गया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का नाम भीम सिंह  पुत्र  बलवंत सिंह  उम्र 27 वर्ष  ग्राम  आवलोम  पोस्ट आफिस आवलोम  जनपद जौधपुर राजस्थान है।

रेस्क्यू टीम में सुभाष ध्यानी ,विदेश चौहान ,पुष्कर रावत ,महेंद्र चौधरी, राहुल (स्थानीय राफ्टिंग गाइड) मौजूद थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories