जगदीशिला डोली यात्रा का जगह-जगह किया जा रहा है स्वागत

जगदीशिला डोली यात्रा का जगह-जगह किया जा रहा है स्वागत
Please click to share News

नई टिहरी। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का विभिन्न स्थानों में पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाओं और ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया जा रहा है। डोली यात्रा की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड सरकार में पूर्व काबीना मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यह यात्रा विगत 23 वर्षों से संचालित की जा रही है। 

20 और 21 मई को यह है यात्रा कार्यक्रम

बाबा श्री विश्वनाथ एवं मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा अपने 23वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। गुरु वशिष्ट एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली उत्तराखंड के टिहरी जनपद स्थित पट्टी ग्यारह गांव हिंदाब के विशोन पर्वत से दिनांक 11 मई, 2022 दिन बुधवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार के हरकी पैडी से आरम्भ होकर समस्त उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में दस हजार पांच सौ किमी की दूरी तय कर दिनांक 9 जून, 2022 दिन बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के शुभ पर्व पर विशोन पर्वत के नीलाछाड में अपने तय कार्यक्रमों के तहत विधि-विधान से सम्पन्न होगी। 

यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति कायम रहे, हमारी संस्कृति जिन्दा रहे का संदेश देना है । साथ ही राज्य के विकास को गतिशील बनाने के लिए निम्न मुख्य उद्देश्य के साथ रहेगी। जिनमें विश्व शांति की कामना, हजार धाम चिन्हीकरण, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन तथा बंजर भूमि को उपयोगी बनाने हेतु उद्यानीकरण व जड़ी-बूटी प्रोत्साहन, संस्कृत भाषा का उन्नयन, पवित्र धामों से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु जन जागरण अभियान चलाना आदि शामिल है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories