पीजी कॉलेज पोखरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “क्वीली गढ़ योग महोत्सव-2022” कार्यक्रम आयोजित

पीजी कॉलेज पोखरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “क्वीली गढ़ योग महोत्सव-2022” कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

नई टिहरी।/पोखरी। शहीद बेलमती चौहान पीजी कॉलेज पोखरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “क्वीली गढ़ योग महोत्सव-2022” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग के शोधार्थी योगाचार्य श्री अंकित भट्ट  मुख्य अतिथि रहे।

इस भव्य योग महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा के संरक्षण और सानिध्य में एन॰एस॰एस॰ अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम स्वयं के क्षेत्र में योग दिवस पर होने वाला एक विशेष और भव्य आयोजन रहा।

मुख्य अतिथि योगाचार्य श्री अंकित भट्ट  द्वारा महाविद्यालय से समस्त परिवार एवं विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराये गये।

योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद योगाचार्य अंकित भट्ट  द्वारा योग के महत्व और योग किस तरह से रोजगार के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए मददगार साबित हो सकता है, पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान से डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी संस्थान में योगाचार्य बन स्वावलंबी बन सकते हैं।

प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा  ने मुख्य अतिथि योगाचार्य श्री अंकित भट्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने योग पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

आज के इस क्वीली गढ़ योग महोत्सव के विशिष्ट अतिथि रहें श्री बीर सिंह रावत, अध्यक्ष मंडी समिति नरेंद्र नगर, श्रीमती किरन बिजल्वाण प्रधान ग्राम पलोगी, पोखरी, राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण जेठुरी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में डॉ० सरिता देवी, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० सुमिता पंवार, महाविद्यालय के ग़ैर शिक्षक साथी रचना राणा, रेखा नेगी, अंकित कुमार, अमिता, नरेंद्र बिजल्वाण, नरेश रावत, दीवान सिंह,  सुनीता असवाल, मूर्ति लाल, राजेंद्र बिजल्वाण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories