गोष्ठी में पर्यावरण के अत्यधिक दोहन से उत्पन्न होने वाली हानियों से अवगत कराया

गोष्ठी में पर्यावरण के अत्यधिक दोहन से उत्पन्न होने वाली हानियों से अवगत कराया
Please click to share News

नई टिहरी/खाड़ी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी
में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एके सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा पर्यावरण व मानवीय संबंधों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई एवं पर्यावरण का अत्यधिक मात्रा में दोहन से उत्पन्न होने वाली हानियों से सभी को अवगत कराया गया। महाविद्यालय में इतिहास विभाग में कार्यरत श्री बलवंत सिंह के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली हानियां के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।

इसी परिपेक्ष्य में अर्थशास्त्र की शिक्षिका डॉ आरती अरोड़ा के द्वारा सतत विकास की सरचना को बताते हुए को बताते हुए छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में अशोक सविता स्वाति सिमरन दिव्या शिवानी मोनिका के द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

गोष्ठी का संचालन नवीन चौधरी द्वारा किया गया साथ ही महाविद्यालय में पूर्व में आयोजित तंबाकू निषेध पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस गोष्ठी में डॉ अनुराधा राणा, डॉ प्रियंका घिल्डियाल, पंकज भंडारी, दीपक सिंह, आशीष पुंडीर एवं हितेश उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories