नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 06 रूपये प्रति किग्रा घोषित

नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 06 रूपये प्रति किग्रा घोषित
Please click to share News

चमोली। राज्य सरकार ने वर्ष 2022 हेतु नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 06 रूपये प्रति किग्रा घोषित किया है। जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा नाशपाती फल का उर्पाजन 10.07.2022 से 15.08.2022 तक किया जाएगा। संबंधित उत्पादकों को घोषित समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य किसी अन्य माध्यम से प्राप्त होने की स्थिति में वे अपनी फसल का विक्रय करने हेतु स्वतंत्र होंगे।

उन्होंने बताया कि क्रय किए जाने वाले नाशपाती का न्यूनतम व्यास 50 मिमी. से कम नहीं होना चाहिए और फल सडे, गले तथा कटे नहीं होने चाहिए।  फलों की तुडाई उपरान्त फलों के वाष्पीकरण एवं श्वसन क्रिया से वजन में होने वाली कमी को ध्यान में रखते हुए क्रय के समय तौल में 2.50 प्रतिशत अधिक वजन लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में  हेलंग, पीपलकोटी, मण्डल गैरसैंण, तलवाडी, पोखरी, नन्द्रप्रयाग, नारायणबगड तथा कर्णप्रयाग में संग्रह/क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। आगे कहा कि यह योजना केवल कृषको के लिये होगी। ठेकेदार व बिचैलिये इस योजना में आच्छादित नहीं होंगे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories