विश्व पर्यावरण दिवस पर जल, जंगल, जमीन संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस पर जल, जंगल, जमीन संरक्षण का लिया संकल्प
Please click to share News

नई टिहरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून, 2022 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपे गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। आज वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सुरसिंह मंदिर के समीप सुरसिंहधार नई टिहरी में लगभग 100 पौधे तथा जड़धार में लगभग 50 पौधे रोप कर जल, जंगल, जमीन संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

सुरसिंहधार नई टिहरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा माल्टा का पौधा तथा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा अनार का पौधा रोपा गया। जिलाधिकारी ने सुरसिंहधार को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने हेतु वन विभाग को विभिन्न गतिविधियों के एडवेंचर संबंधी अच्छे प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में कैफे, लेक, बर्ड वाचिंग, ट्री हाउस, मचान आदि गतिविधियां भी शामिल कर सकते हैं।

रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी ने बताया कि सुरसिंहधार में अभी तक फैंसिंग और ट्रेक रूट बनाया गया, यहां पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस मौके पर सीडीओ नमामि बंसल द्वारा नींबू का, एडीएम रामजी शरण शर्मा ने पदम, डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह ने तेजपत्ता, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट व सीएमओ संजय जैन ने नींबू का पौधा तथा अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा भी विभिन्न तरह के फल एवं वनीय पौधे रोपित किये गए गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीएसओ प्रमोद कुमार त्यागी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी साक्षी शर्मा, वन क्षेत्र अधिकारी शशिभूषण उनियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories