नगर पंचायत की कूड़ा निस्तारण समस्या का समाधान , लगवाई कम्प्रेसर मशीन

नगर पंचायत की कूड़ा निस्तारण समस्या का समाधान , लगवाई कम्प्रेसर मशीन
Please click to share News

प्रदूषण से मुक्त अभियान के लिए प्रयास

गजा से डी पी उनियाल । नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत गजा ने प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जहां हाई टेक शौचालय का निर्माण कराया है वहीं सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए 7 लाख रुपए धनराशि से कम्प्रेशर मशीन खरीद कर डंपिग स्थल पर लगाने का काम किया जा रहा है । विधुत संचालित इस मशीन को लगाने से पालीथीन प्लास्टिक बोतलें आदि से टाइल बनेंगी तथा यहीं पर निस्तारण किया जायेगा । कूड़े का सदुपयोग कर आय भी होगी ।

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती व अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि अब तक कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिग स्थल पर गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग किया जाता था और सूखा कूड़ा बोरियों भरकर अलग किया जाता रहा है लेकिन अब सात लाख रुपए से कम्प्रेसर मशीन खरीदी गई है इसके लिए डंपिग स्थल पर टिन शेड तैयार किया गया तथा विधुत लाइन बिछाई जा रही है । जिससे सूखे कूड़े का सदुपयोग यहीं पर हो जाने से प्रदूषणमुक्त होने के साथ आय भी होगी । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की अन्दर सड़कों पर टाइल बिछाने , सड़क की दीवारों पर जन जागरूकता स्लोगन लेखन के लिए कार्य योजना तैयार की गई है । स्वच्छता अभियान में सहयोग हेतु दीवार पेंटिंग की गई है । हाई टेक शौचालय निर्माण के साथ ही एक अन्य शौचालय निर्माण भी किया गया है जो कि दो मंजिल है महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग मंजिल में शौचालय हैं । कूड़ा वाहन दिन में दो बार घर घर से व बाजार से कूड़ा उठाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नई नवेली नगर पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने के साथ ही स्वच्छ गजा , सुन्दर गजा , हमारा गजा बनाने की ओर अग्रसर हैं ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories