राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
Please click to share News


ऋषिकेश । पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेवी सुमन उत्तराखंड कैंपस ऋषिकेश मैं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट, रोवर रेंजर, एम एल टी विभाग के संयुक्त तत्वाधान से परिसर में वृक्षारोपण किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्राचार्य गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा की गई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक एवं पैरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, पीईसीएस के संस्थापक डॉ. बृज मोहन शर्मा प्लांटिंग ट्रस्ट के संस्थापक अनूप बडोनी, का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर किया गया Iडॉ. बृज मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में इनडोर प्लांट की जानकारी एवं परिसर में इंदौर प्लांट बैंक स्थापित करने की बात कही पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हम पेड़ पौधे तो लगा देते हैं परंतु उसकी देखभाल नहीं करते पर्यावरण दिवस पर हम अपने लगाए हुए पेड़ पौधों की लालन-पालन का संकल्प लेना चाहिए I

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर ढींगरा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे इस विश्वविद्यालय परिसर में 10 मिनट में 11,000 पौधे लगाकर एशिया बुक में अपना नाम दर्ज कराया है, उन्होंने ट्रस्ट के सभी अतिथियों को आश्वासन दिया कि पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पौधों की देखभाल की जाएगी I

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला, डॉ. प्रीति खंडूरी प्रो. ए. पी. सिंह, डॉ प्रमोद कुकरेती, डॉ शिखा मंगाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ गौरव वार्ष्णेय, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ शालिनी रावत, डॉ स्मृति बडोला, डॉ पुष्कर गौड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ द्वारा बढ़-चढ़कर पर्यावरण दिवस में प्रतिभाग किया I मंच का संचालन डॉ इंदु तिवारी द्वारा किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories