भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्तू में 30 जुलाई को बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित

भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्तू में 30 जुलाई को बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित
Please click to share News

नई टिहरी। 30 जुलाई को विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्त् में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्त् में आयोजित बहुद्देशीय शिविर किया जायेगा।शिविर में आम जनमानस को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवाकर स्वास्थ्य परीक्षण, वैक्सिनेशन एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आधार कार्ड बनवाये जाने की व्यवस्था की जायेगी तथा तहसील घनसाली द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्र बनवाये जायेंगे। इस हेतु समस्त क्षेत्रीय उपराजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को मय अभिलेखों सहित शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं।

साथ ही सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के कार्यवाही रजिस्टर मूल रूप में शिविर में लाने के निर्देश दिए गये। सभी विभागीय अधिकारियों को बहुदेशीय शिविर में अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगवाते हुए स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories