सोनिया, राहुल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला

सोनिया, राहुल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला
Please click to share News

नई टिहरी। आज जिला मुख्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनो द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ चयन आयोग बीपीडीयू के पेपर बेचने राज्य में खनन सहकारिता शिक्षा विभाग में घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकता कांग्रेस कार्यालय से लेकर नई टिहरी चौक तक जुलूस प्रदर्शन के रूप में आए उसके बाद नई टिहरी चौक पर केंद्र सरकार द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ और राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग करते हुए उन्हें बेवजह परेशान किए जाने के मामले को लेकर नई टिहरी चौक पर सांकेतिक उपवास किया गया।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार बेवजह कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है यह एक स्वच्छ मानसिकता की राजनीति नहीं है इन विगत साडे 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने जनविरोधी फैसले किए हैं जिससे बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं महंगाई आसमान पर है माताएं बहने परेशान है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार की नाक के नीचे अधिनस्थ चयन आयोग वीपीडीओ के पेपर बेचने का जो मामला सामने आया वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य में खनन माफियाओं का बोलबाला है सहकारिता शिक्षा विभाग में घोटालों की भरमार है इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां जो भाजपा सरकार है वह सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है उनका विकास से कोई वास्ता नहीं है।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप नगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ,जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ,सूरज राणा ,सोबन सिंह नेगी, विक्रम सिंह पवार, विजय गुनसोला, नरेंद्र चंद रमोला ,ज्योति प्रसाद भट्ट ,मुरारीलाल खंडवाल, साहब सिंह सजवान, दर्शनी रावत ,अनिता रावत,मुशरफ अली, मान सिंह रौतेला ,मुर्तजा बेग, भगवान सिंह राणा ,कपिल जोशी ,लखबीर सिंह चौहान ,दिनेश कृषाली ,अनिल राणा, खुशीलाल ,सत्येंद्र सिंह पवार ,संजय रावत ,पुरुषोत्तम सिंह थलवाड़ राय सिंह रावत ,किशोर मंद्रवाल,रोशनलाल नौटियाल ,दरमियान सिंह राणा ,श्याम लाल सहा ,दिनेश पवार, विनी, नरेंद्र सिंह रावत ,बच्चन सिंह रावत, 56 सिंह बगियाल ,भोला सिंह रावत ,अनीश खान, सुरेंद्र चंद रमोला ,बृजलाल साह, मनजीत रावत ,अजय लाल ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories