जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने प्रस्तावित पार्किंगों के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने प्रस्तावित पार्किंगों के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जिला सभागार नई टिहरी में जनपद क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित पार्किंग को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ. गहरवार ने क्रमवार प्रस्तावित पार्किंगों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित निर्माण दाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें त्वरित गति पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जिला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया प्रत्येक सप्ताह तिथि निर्धारित कर साइट का स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स एवं कार्य प्रगति रिपोर्ट बिन्दुवार उपलब्ध करायेंगे, निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी भी साइट पर अनिवार्य रूप उपस्थित रहेंगे।
मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन देवप्रयाग कीर्तिनगर पार्किंग के संबंध में अधि.अभि. उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान विकास एंव निर्माण निगम चम्बा टिहरी बताया कि डीपीआर तैयार है, डम्पिंग जोन न होने के कारण कार्य शुरू नही हो पाया, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कल से ही कार्य शुरू करवाते हुए फोटोग्राफ्स् उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं अधि.अभि. पेयजल द्वारा अवगत कराया गया कि बौराड़ी नई टिहरी पार्किंग का डीपीआर तैयार कर कार्य गतिमान है, जिसका फाउण्डेशन अगस्त तक पूर्ण हो जायेगा। वहीं लम्बगांव पार्किंग का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है, जो दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने लम्बगावं पार्किंग के पास डोरमेट्री एवं शॉप बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। वहीं कुजांपुरी के पास हिण्डोलाखाल पार्किंग के संबंध में अधि.अभि. लोनिवि नरेन्द्रनरग ने बताया कि शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारम्भ कर दिसम्बर, 2022 तक कार्य पूर्ण कर संबंधित को हेण्डऑवर कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को पांिर्कंग के समीप शॉप बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा। घनसाली तिलवाड़ा मार्ग में पार्किंग के संबंध में अवगत कराया गया कि मा. उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के कारण वर्तमान में कार्य बन्द है।
इसी प्रकार अन्य प्रस्तावित सरफेस पार्किंग शिवपुरी ऋषिकेश पार्किंग बद्रीनाथ रोड़ निकट तपोवन होटल, नई टिहरी में स्टेट बैंक के सामने की भूमि, बौराड़ी में सांई चौक के आगे टैक्सी स्टैण्ड के समीप की भूमि, जे ब्लॉक में सरस्वती विद्यामंदिर के पीछे रोड़ के नीचे की भूमि, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कार्यालय से पोस्ट ऑफिस चौराहा के नीचे नाले के ऊपर की भूमि, भागीरथीपुरम में मेन मार्केट के नीचे की भूमि, ग्राम दनाड़ा पट्टी भरपूर देवप्रयाग, सिया कैम्पटी टिहरी, कद्दूखाल धनौल्टी टिहरी, थत्यूड़ बाजर ब्रहमसारी धनौल्टी, टनल पार्किंग कैम्पटी फॉल आदि पार्किंगों को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, निदेशक एसआईएचएम टिहरी वाई.एस.नेगी, अधि.अभि. जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह, अधि.अभि. लोनिवि नरेन्द्रनगर मो. आरिफ खान, अधि.अभि. आरडब्लूडी घनसाली मीनल गुलाटी व अधि.अभि. आरडब्लूडी टिहरी तेजपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories