इंटर कॉलेज पौडीखाल अभिभावक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी गठित

इंटर कॉलेज पौडीखाल अभिभावक शिक्षक संघ की  नवीन कार्यकारिणी  गठित
Please click to share News

जीवन कथा ट्रस्ट का जताया आभार

नई टिहरी/पौड़ी खाल। अटल उत्कृष्ट राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौडी खाल टिहरी गढ़वाल में अभिभावक शिक्षक संघ की आम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत ने सभी अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय विकास और अनुशासन बनाये रखने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।अभिभावकों को निरन्तर अपने बच्चो की गतिविधियों के बारे में शिक्षकों से सम्पर्क करना चाहिए तथा उनकी प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए।

विद्यालय के 15 निर्धन छात्र छात्राओं को जीवन कथा ट्रस्ट द्वारा एक वर्ष का सम्पूर्ण शुल्क दिए जाने पर सभी अभिभावकों द्वारा जीवन कथा का आभार व्यक्त किया गया।

श्री चतर सिंह रावत अंग्रेजी शिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक शिक्षक अभिभावक संघ के उद्देश्यो और कर्तव्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया उन्होंने विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को साझा करते हुए कहा कि यदि अभिभावक सजग है तो बच्चा अवश्य अपनी मंजिल को प्राप्त करता है । विद्यालय की सम्पूर्ण प्रगति आख्या श्री रावत जी द्वारा आम बैठक में प्रस्तुत की गई।बैठक में सभी अभिभावकों ने विद्यालय अनुशासन शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।पूर्व पी टी ए अद्यक्ष श्री बन्देश सेमवाल,विद्यालय प्रबंधन समिति अद्यक्ष श्री गुणा लाल,श्री दीना दास ने सभी अभिभावकों से विद्यालय विकास में अपना सहयोग देने हेतु अनुरोध किया।श्री जगतबसु डिमरी प्रवक्ता संस्कृत ने जीवन मे अनुशासन के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका घर है और उसके माता पिता उसके प्रथम गुरु है अतः हर माता पिता को अपने बच्चो में अच्छे संस्कार विकसित करने चाहिए।व्यायाम शिक्षक श्री राकेश चन्द ने सभी से अनुरोध किया कि बच्चो में अनुशासन की आदत घर से ही डालनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी स्कॉलरशिप योजना में चयनित कु शीतल पंवार, अमन और अर्जुन गैरोला को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

विद्यालय की नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध सम्पन्न हुआ

श्री सोहन लाल डंगवाल अद्यक्ष, श्री पी एस कठैत प्रधानाचार्य उपाद्यक्ष, श्री जगतबसु डिमरी सचिव,श्री चतर सिंह पुंडीर कोषाध्यक्ष, मुन्नीदेवी सह सचिव श्री बन्देश सेमवाल सरंक्षक, डॉ हिमांशु जगूड़ी एवं श्री चतर सिंह रावत शिक्षक सदस्य चुने गए। इसके अतिरिक्त 11 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित किये गए। श्री रोशन लाल पिंकी देवी शकुंतला सलभ जैन पूर्ण सिंह पंवार विशन सिंह दीन दास सुरेश भट्ट वीना देवी बबीता देवी कौनसी देवी सदस्य निर्वाचित हुईं।

नवनिर्वाचित अद्यक्ष श्री सोहन लाल डंगवाल एवं कार्यकारिणी ने सभी को विद्यालय विकास में अपना योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन श्री चतर सिंह रावत द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories