प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी/प्रतापनगर। उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशन पर शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के सरक्षत्व मे डॉ० आराधना बंधानी संयोजक/ नोडल अधिकारी पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति की अध्यक्षता मे प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति सामाजिक जागरूकता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने प्लास्टिक से पर्यावरण मे होने वाले दुष्प्रभावो से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु अपील भी की।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ० आराधना बंधानी ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने मे अपना योगदान देने को कहा।

जन जागरूकता कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दो समूहों मे विभाजित किया गया। प्रथम समूह के छात्र छात्राओं ने डॉ० आराधना बंधानी, डॉ० राकेश रतूडी एवं श्री अनुपम रावत के निर्देशन मे महाविद्यालय परिसर के अंतर्गत अपशिष्ट प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया गया। द्वितीय समूह के छात्र-छात्राओं ने डॉ० प्रमोद रावत एवं डॉ० भरत गिरी गोसाई के निर्देशन मे प्लास्टिक के अपशिष्ट बोतलो एवं डिब्बो के पुनः उपयोग करते हुए गमले बनाकर पौधरोपण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीवर्ग तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories