आजादी के महापर्व को धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

आजादी के महापर्व को धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
Please click to share News

यहां शहीद की पत्नी ने किया ध्वजारोहण

डी पी उनियाल गजा। नरेन्द्र नगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में शहीद बेलमति चौहान चौक पर व्यापार सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में  नगर पंचायत अध्यक्ष गजा श्रीमति मीना खाती ने झंडारोहण किया।

व्यापार सभा गजा के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान सहित पूरी कार्यकारिणी व सभी व्यापारियों,नगर वासियों ने झंडारोहण में शिरकत की। कार्यक्रम में श्रीमती मीना खाती व सभी पूर्व अध्यक्षों, समाजसेवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

उधर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा, शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा, इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली, प्राथमिक विद्यालय अखोडी सेरा कुलपी, सरस्वती शिशु मंदिर , ओमकारा नंद गजा, के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली ,पूरा बाजार भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा,दूसरी ओर तहसील गजा, आदर्श इंटर कॉलेज नकोट, सरस्वती विद्या मंदिर नकोट, सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट में भी आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

यहां शहीद की पत्नी ने किया ध्वजारोहण

विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत खडवाल गांव ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पुंछ सेक्टर में शहीद हुए बिमाणगांव के शहीद विक्रम सिंह नेगी की पत्नी श्रीमती पार्वती देवी व उनके बेटे प्रियांक तथा पिता साहब सिंह को सम्मान देते हुए पत्नी से ध्वजारोहण करवाया तथा उन्हें सम्मानित किया।

यह पहल ग्राम पंचायत खडवाल गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने की। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को सम्मान दे कर ही आजादी का जश्न मनाया जा सकता है। इस मौके पर सभी लोगों की आंखें नम हो गई । स्मरण रहे कि शहीद विक्रम सिंह नेगी का बेटा प्रियांक अभी छोटा है घर में पत्नी पार्वती देवी के अलावा शहीद सैनिक के वृद्ध माता-पिता हैं।

 इस अवसर पर रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी, रिटायर सूबेदार नैन सिंह, कुन्दन सिंह, मकान सिंह, मुकेश सिंह, त्रिलोक सिंह, गम्भीर सिंह, भरत सिंह, श्रीमति ज्योति देवी, श्रीमति अनिता देवी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। 

विक्रम सिंह नेगी गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए हैं उनका पार्थिव शरीर जिस दिन घर लाया गया था हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories