ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन कल

ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन कल
Please click to share News

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त 2000 22 को किया जाएगा।

यह जानकारी कार्यशाला के संयोजक एवं कला संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद गोस्वामी द्वारा दी गई।उन्होंने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं उससे संबंध सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किए जाने हेतु विषय संयोजन एवं अन्य व्यवसायिक कौशल विकास कोर्स निर्धारण संयोजन के साथ साथ प्रवेश नियम निर्धारण तैयार किए जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है I जिसमें मुख्य अतिथि प्रशांत आर्य अपर सचिव उच्च शिक्षा उत्तराखंड शासन एवं कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पितांबर दत्त ध्यानी द्वारा की जाएगी।

कार्यशाला में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे इस कार्यशाला के 4 तकनीकी सत्र होंगे जिसमें चेयर पर्सन प्रो डीसी नैनवाल प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, प्रो के के पांडे प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, प्रो सतपाल सहानी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, प्रो एच सी पुरोहित डीएसडब्ल्यू दून विश्वविद्यालय देहरादून, प्रो महावीर सिंह रावत परीक्षा नियंत्रक श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, विषय विशेषज्ञ प्रो डीसी गोस्वामी, प्रो सुमिता श्रीवास्तव, प्रो विद्याधर पांडे, प्रो डी के पी चौधरी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके क्रियान्वयन विषय पर चर्चा की जाएगी I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories