रानीचौरी हाई-फीड में दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

रानीचौरी हाई-फीड में दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 25 सितंबर 2022। नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल एवं नमामि गंगे में युवाओं की सहभाहिता के अंतर्गत रानीचौरी हाई -फीड में दो दिवसीय आवासीय गंगा दूत प्रसिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया जा रहा है । प्रशिक्षण में नई टिहरी पी•जी• कॉलेज के एन•एस•एस• के विभिन गंगा ग्रामों से 50 गंगा दूतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

प्रसिक्षण के प्रथम दिवस में डॉ• वी•पी• सेमवाल

एनएसएस संयोजक डॉ• पी. सी.पैन्यूली नोडल नमामि गंगे एवं डॉ अंकिता बौरा और जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह एवं जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर सुभारम्भ किया गया।

उदघाटन समारोह में अतिथियों के द्वारा गंगा नदी को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने के लिए सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी एवं हम किस प्रकार गंगा नदी को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते है उन बिंदुओं पर जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पी.सी. पैन्यूली के द्वारा पीपीटी के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही प्रोजेक्टर के माध्यम से हेवल नदी (गंगा की सहायक नदी ) को पुनर्जागरण के लिए किये गए कार्यों की डोक्यूमेंट्री दिखायी गयी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories