सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Please click to share News

पौड़ी। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पौड़ी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला  प्रतियोगिता का जूनियर व सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूषकार देकर सम्मानित किया गया।          
      आयोजित कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, कहा कि छात्र जीवन से ही हमें सेवा भाव रखना चाहिए, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की आदत डालनी चाहिए। बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते है।
       चित्रकला प्रतियोगिता में तनिष वर्मा, स्नेहा रावत, कार्तिक नेगी व शुभम नेगी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिया गया जबकि हाई स्कूल वर्ग में कशिश रावत, मानसी व श्रेयास नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कंचन, निकिता व आयुश नेगी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
       आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन मोहन नौड़ियाल, प्रवर्तन सिपाई कुलदीप, वर्ल्ड विजन अन्नू मैसी सहित श्रीमती अंजू, शिखा सहित अन्य संबधिंत कर्मचारी उपस्थित थे।

Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories