भूगोल विभाग में सम्पन्न हुआ छात्र प्रेरण कार्यक्रम (Induction Program)

भूगोल विभाग में सम्पन्न हुआ छात्र प्रेरण कार्यक्रम (Induction Program)
Please click to share News

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में भूगोल विभाग द्वारा, वी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र/ छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम (छात्र प्रेरण कार्यक्रम) का आयोजन योग भवन के सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर भूगोल के छात्र/ छात्राओं को नयी शिक्षा नीति, भूगोल विषय की उपादेयता एवं इसमें रोजगार के अवसरों, स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की जानकारी छात्र / छात्राओं को दी गयी।

इसके साथ ही छात्रों से फीड बैंक भी प्राप्त किये गये। जिसमे उनके पूर्व अध्ययन का क्षेत्र, भविष्य में उनके लक्ष्य एवं रुचियों की जानकारी प्राप्त की गयी। इस इंडक्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता  कला संकाय के अध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो. डी.सी. गोस्वामी ने की। उन्होंने छात्रों को भूगोल विभाग में उपलब्ध सुविधाओं तथा अनुभवी प्राध्यापकों के ज्ञान के पूर्ण लाभ लेने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

 प्रो. टी.वी. सिंह एवं अरुणा सूलाधार ने भूगोल विषय में रोजगार के अवसरों पर व्यापक प्रकाश डाला तथा डॉ. एपी दुबे नये पाठ्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।

कार्यक्रम में 80 से अधिक नव प्रवेशित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories