साइबर ठगों द्वारा पेंशनरों को आ रही फर्जी कॉल्स से रहें सावधान

साइबर ठगों द्वारा पेंशनरों को आ रही फर्जी कॉल्स से रहें सावधान
Please click to share News

चमोली 07 नवंबर,2022 । प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी दीपिका चौहान की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद चमोली के साथ कोषागार कार्यालय गोपेश्वर में सोमवार को बैठक की गई। जिसमें मुख्य कोषाधिकारी ने साइबर ठगों द्वारा पेंशनरों को किये जा रहे फर्जी कॉल्स से सावधान रहने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं कि साइबर ठगों द्वारा स्वयं को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु फोन कॉल से पेंशनरों की डिटेल मांगी जा रही है, जबकि जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु कोषागार अथवा उपकोषागार के किसी भी कर्मचारी अधिकारी द्वारा पेंशनरों को फोन कॉल कर ओ.टी.पी. अथवा बँक खाते सम्बन्धी अन्य कोई डिटेल नहीं मांगी जा रही है।

अतः सभी पेंशनरों से अनुरोध है कि इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर किसी भी प्रकार की सूचना साझा न करें एवं फर्जी फोन कॉल की सूचना तुरन्त नजदीकी कोषागार/उपकोषागार एवं साइबर थाने को दें ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

बैठक में  पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीवान सिंह विष्ट, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद ममगाई, सचिव शिव सिंह नेगी सहित गिरीश लाल आर्य, लीला राम गोरखा, लक्ष्मण सिंह रावत, जयन्ती प्रसाद जोशी, पुष्कर बैछवाल, पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री बिक्रम सिंह नेगी एवं श्री ज्वाला प्रसाद कण्डारी आदि मौजूद थे। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories