ब्रेकिंग: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर, 2.044 किलो चरस बरामद

ब्रेकिंग: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर, 2.044 किलो चरस बरामद
Please click to share News

एसएसपी ने की 2500 ईनाम देने की घोषणा

टिहरी गढ़वाल 17 नवंबर। एसएससी टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि टिहरी पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इनसे, 2.044 किलो चरस बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर

उन्होंने बताया की नशा मुक्त होता खंड नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 के क्रम में टिहरी पुलिस की अवैध नशे का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए हरियाणा के दो तस्कर 2.044 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । जिनके निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की सरकारी की आम हेतु चलाये जा रहे हैं अभियान के तहत दिनांक 16 नवंबर 2022 को कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नम्बर की गाड़ी में चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं।

सूचना पर कांडी खाल चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। बैंकिंग के दौरान उत्तरकाशी की तरफ से उपरोक्त कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया तब पुलिस द्वारा गाड़ी रोककर उपरोक्त कार की तलाशी ली गयी तो दो व्यक्ति पकड़े गये। जिनके कब्जे से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद की गई व अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नई टिहरी में मुकदमा FIR NO-59 /2022 य 60/22 अंतर्गत धारा 8/20/27/29/80 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि वे चरस पीने के आदी है तथा पहले से ही हरियाणा में पानीपत व आसपास के इलाकों में चरस बेचते है। अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से उनके द्वारा यह चरस सस्ते दामों पर खरीदी गयी थी जिसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानीपत व उसके आस-पास के मैदानी क्षेत्रों मे ऊंचे दाम में बेचने हेतु जा रहे थे। अभियुक्त गणों से चरस लाये जाने के स्थान /व्यक्ति अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इस वर्ष अब तक कुल 24 अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिसमें 24 व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनसे 13.90 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) एवं 23.75 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 02 लाख 37 हजार रुपये) बरामद की जा चुकी है एवं अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीण पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम आटा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 29 वर्ष तथा अमित पुत्र राममेहर निवासी ग्राम ठिकाढला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष है। अभियुक्त प्रवीण से 1.020 कि०ग्रा० तथा अमित से 1.024 किग्रा अवैध चरस बरामद की गई है।

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इस वर्ष अब तक कुल 24 अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिसमें 24 व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनसे 13.90 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) एवं 23.75 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 02 लाख 37 हजार रुपये) बरामद की जा चुकी है एवं अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।

पुलिस टीम ने कमल मोहन भंडारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी, उप निरी0 लखपत बुटोला प्रभारी SOG मय टीम, उ०नि० अरुण त्यागी चौकी प्रभारी काण्डीखाल, उ०नि० राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी,  का०प्र० राकेश बिष्ट, चन्दर सिंह, मुकेश कुमार सभी चौकी कांडी खाल शामिल रहे। एसएसपी ने टीम को 2500 रुपए ईनाम देने की घोषणा भी की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories