निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को किया लाभान्वित

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को किया लाभान्वित
Please click to share News

चमोली 26 नवंबर,2022। ‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड जोशीमठ के सुदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम में शनिवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 312 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री रोग बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 06 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) सत्यापन, 04 मानिसक रोगी एवं 06 दिब्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र ल्यारी, थैंग, उर्गम देवग्राम, सलाना, भेटा, पल्ला ,जखोला, किमाना कलगोठ आदि स्थानों से पहुॅचे 312 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की।

शिविर में 106 हड्डी रोगी, 14 ईएनटी, 52आंख, 20बाल रोग, 53महिला रोग, 06दंत रोग, 20 रक्त जांच, 61जनरल सर्जरी, 32 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। 32रोगियों को सर्जरी के लिए तथा 19 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। जिनका जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क उपचार कराया जाएगा। आयुष विंग ने 81 होमोपैथी ने 62लोगो को दवा वितरण की गई। स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, के द्वारा स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ पुरूष नसबंदी पखवाडा के बारे में जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राजीव शर्मा एसीएमओ/नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस खाती, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.उमारानी शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डा.अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा.शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.ज्योत्सना, आर्थाेपैडिक सर्जन डा.वैभव नोडियाल, स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, जिला समाज कल्याण विभाग से गोविंद सिंह नेगी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories