छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली निकाली

छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली निकाली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 नवम्बर, 2022 । 22वां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रातः जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा,उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल,आंदोलनकारी शांति भट्ट, विजय गुनसोला, हरिशंकर लांबा, देवेंद्र आदि गणमान्यों व्यक्तियों द्वारा
उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलनकारी स्मारक स्थल परमाल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जनपद मुख्यालय में गणेश चौक से साईं चौक तक विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा भी प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि तथा समस्त प्रदेश एवं जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गयी। उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर नशाखोरी के विरुद्ध एक मुहिम चलाकर राज्य को नशा मुक्त करने हेतु संकल्प लिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नशा के विरुद्ध नशा विरोधी नारे लगाकर जन जागरूक किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा ‘सी’ ब्लॉक में रुद्राक्ष, पीपल और बरगद के पौधों का रोपण भी किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम.चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढोडियाल, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भंडारी, ईओ नगरपालिका एम.एल. शाह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories