दिल्ली MCD चुनाव में ‘AAP’ की जीत, 15 साल बाद भाजपा हुई बाहर

दिल्ली MCD चुनाव में ‘AAP’ की जीत, 15 साल बाद भाजपा हुई बाहर
Please click to share News

दिल्ली 7 दिसंबर । दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी  को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। आप ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं 15 सालों से काबिज भाजपा को 104 सीटों पर सन्तोष करना पड़ा। कांग्रेस (Congress) को 9 व अन्य के खाते में 3 सीटें गयी हैं।

जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों का धन्यवाद अदा करने के साथ ही दिल्ली की बेहतरी के लिए सभी से सहयोग मांगा है।

बुधवार को मतगणना शुरू होते ही आप और बीजेपी के बीच रूज्ञान को लेकर कई घंटों तक उतार-चढ़ाव चलता रहा। दोपहर बाद रूज्ञान काफी हद तक आप की ओर झुक गया। जिसके बाद आखिरी रिजल्ट आने तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई। आप के खाते में बहुमत के आंकड़े 126 से आठ सीटें अधिक गई हैं। इस चुनाव में एक ट्रांसजेंडर बॉबी आप के टिकट पर जीती है। बॉबी ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड 42 से चुनाव लड़ा था।

एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस के अलावा कई छोटे दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीयों समेत कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories