सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए चलाया अभियान, काटे 23 चालान

सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए चलाया अभियान, काटे 23 चालान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 दिसम्बर। जनपद की घनसाली नगर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें 23 लोगों के चालान काट कर 36000 अर्थदंड वसूला गया ।

घनसाली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश व उप जिलाधिकारी घनसाली के पत्र पर नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिन दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया उनका चालान काट कर भविष्य के लिए सहयोग करने की अपील भी की गई । अभियान के तहत 23 लोगों के चालान काट कर 36000 रुपये वसूले गए, साथ ही एक चालान सार्वजनिक स्थल पर गंदगी करने तथा एक चालान अतिक्रमण करने पर किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा, रविन्द्र नैथानी बन दरोगा, सुरेन्द्र सिंह ग्रामीण निर्माण विभाग, विजय पटवाल राजस्व विभाग, सहित नगर पंचायत कर्मचारी साथ रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories