जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चयन को लेकर कवायद शुरू

जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चयन को लेकर कवायद शुरू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 02 दिसम्बर, 2022। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार जनपद टिहरी गढ़वाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान आदि हर क्षेत्र में समग्र विकास को लेकर प्रयासरत है तथा काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। इसी के मध्येनजर जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चयन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।
गुरूवार की देर सांय जिलाधिकारी ने सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम टिहरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि चयन को राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी, नई टिहरी पौधारोपण, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, एएनएम सेंटर सुरसिंहधार आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला चिकित्सालय के समीप स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज परिसर, विद्युत विभाग का स्टोर आदि का सर्वत्र निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी टिहरी को इण्टर कॉलेज की ड्राईंग एवं प्लान उपलब्ध कराने के साथ ही जिला चिकित्सालय से लेकर राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी तक का पूरे एरिया का ड्रोन करवाने के निर्देश दिये गये। वहीं नई टिहरी पौधारोपण, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, एएनएम सेंटर सुरसिंहधार आदि स्थलों को चेक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से निश्चित ही जनपद में विकास होने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज संजीवनी के रूप में साबित होगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, आरओ वन विभाग विजय सिंह नेगी, फारेस्टर रमेश चन्द्र कठैत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories