मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में शतप्रतिशत मतदान जरूरी-मनीष कुमार

मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में शतप्रतिशत मतदान जरूरी-मनीष कुमार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 जनवरी, 2023 । 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय विकास भवन परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल नई टिहरी में ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

सीडीओ मनीष कुमार का सम्बोधन
इस मौके पर अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई। इसके साथ ही भारत के मा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुुमार के निर्वाचन संबंधी संदेश का प्रसारण, आयोग द्वारा लाॅंच किया गया गीत ‘‘मैं भारत हूं‘‘ का प्रसारण, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही रंगोली, पेंटिंग, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाये रखने में अधिकारी/कर्मचारियों की दोहरी जिम्मेदारी और भागीदारी है। मतदाता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है, एक जागरूक नागरिक होकर मतदाता, मतदान, निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सभी को बतायें। शैक्षणिक संस्थानों, बाल संसद एवं अन्य कार्यक्रमों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। किसी भी निर्वाचन को महोत्सव की तरह लें और इसमें बढ़चढ़ कर भागदारी निभायें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल/स्कूल /काॅलेज में चुनाव पाठशाला का आयोजन, बहुउद्देशीय हाॅल नई टिहरी में एनवीडी पर शपथ, स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, ड्राॅइंग, पेंटिंग, निबन्ध प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल. शाह, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एसीएमओ डाॅ. एल.डी. सेमवाल, डीपीओ शौहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories