बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी से बौराड़ी स्टेडियम में

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी से बौराड़ी स्टेडियम में
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जनवरी, 2023 । जनपद क्षेत्रान्तर्गत राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल 25 फरवरी से 27 फरवरी तक बौराड़ी स्टेडियम में किया जाना प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर एडीएम रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी द्वारा क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हेतु निमत्रंण पत्र समय से भेजना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल, शौचालय एवं चैंजिंग रूम साफ सफाई व भोजन की उचित व्यवस्था हो। अपर जिलाधिकारी द्वारा आयोजन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु ईओ नगरपालिका को, मेडिकल व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को, प्रचार-प्रसार हेतु सूचना विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्राथमिक उपचार, बाॅक्सिंग रिंग की व्यवस्था, महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन पर मुख्य अतिथि हेतु निमत्रंण, व्यायाम अध्यापकों व पीआरडी स्वयं सेवकों की तैनाती, आयोजन स्थल पर चैजिंग रूम व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने बताया कि एलिड महिला एवं यूथ बालिका उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 25 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता में लगभग 125 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की सम्भावना है। प्रतियोगिता 18 से 19 आयु वर्ग एवं सीनियर आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रतिभागियों द्वारा मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।
बैठक में एसीएमओ डाॅ. एल.डी. सेमवाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी डी.एस. बागड़ी, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत बौराड़ी एस.एस. कठैत, ईओ नगरपालिका टिहरी एम.एल. शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories