स्मैक समेत दो को दबोचा

स्मैक समेत दो को दबोचा
Please click to share News

पहाड़ों में नशा बेचने के लिए स्मैक की बड़ी खेप लेकर आए दो अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने कैंपटी क्षेत्र से किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 4 जनवरी । मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसका असर दिख रहा है।

थाना कैम्पटी की पुलिस चौकी नैनबाग क्षेत्र में 4 जनवरी 2023 को संदिग्ध व्याक्ति/ वाहन की चौंकिग की जा रही थी इसी चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुमन क्यारी के पास से वाहन की चौंकिग के दौरान समय करीब 08ः20 बजे थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों नौशाद व आजम को कुल-13.41 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम यह माल विकासनगर कुंजा से किसी शहजाद नाम के व्यक्ति से लेकर चले थे और नैनबाग बाजार से आगे पंतवाड़ी की ओर किसी व्यक्ति को देना था जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं शहजाद के कहने पर हम यहां आए थे उसने कहा था वहां पर्यटकों का आना जाना बहुत रहता है तो यह माल उचित मूल्य पर वहां बिक सकता है जिस कच्चे लालच में आकर हम यह गलती कर बैठे। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

बता दें कि जनपद टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्द कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में कुल 31 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं जिसमें 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे कुल 14,627 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये ) एवं 29.32 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद की जा चुकी है।
कुल बरामद माल व अनुमानित कीमत – कुल बरामद माल 13.41 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है।

नाम पता अभियुक्त – नौशाद पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष को 6.25 ग्राम अवैध स्मैक तथा आजम पुत्र अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष को 7.16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

पुलिस टीम में अमित शर्मा थानाध्यक्ष , बलवीर सिह रावत प्रभारी चौकी नैनबाग, मैराज आलम, मनीष कण्डारी व मीना तोमर शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories