एक माह से फरार इनामी/वांछित अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 18 जनवरी। श्रीमान डी.जी.पी उत्तराखंड महोदय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में इनामी / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों / थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं।
इनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08.12.2022 को कोतवाली नई टिहरी पर वादिनी श्रीमती सुमन जोशी पत्नी द्वारिका प्रसाद निवासी- जलवाल गांव तल्ला मदन नेगी जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रतिवादीगण 1- कपिल देव राठी पुत्र दलवीर सिंह राठी निवासी- सखोल झज्जर हरियाणा 2- मोनिका कपूर निवासी- पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली 3- पंकज गम्भीर पुत्र एम0के0गम्भीर निवासी- सुभाषनगर नई दिल्ली 4- नवीन देशवाल पुत्र नामालूम निवासी- नरेला दिल्ली 5- जीतराम उनियाल पुत्र नामालूम निवासी- मैण्डखाल टिहरी के विरुद्ध उत्तराखंड में बिना रजिस्ट्रेशन के जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी खोलकर स्थानीय लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर सोसायटी में धोखाधडी से एफडी, आरडी आदि खुलवाकर फर्जी बाण्ड देकर पैसे हडपने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 63/2022 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी के सुपुर्द की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था अतः श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्त की गहन सुरागरसी पतारसी की गयी ।
दिनांक 17-01-2023 को गठित पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी के उपरांत इनामी अभियुक्त पंकज गम्भीर पुत्र महेन्द्र कुमार गम्भीर निवासी- म0न0 2/66 सुभाषनगर थाना राजौरी गार्डन नई दिल्ली डायरेक्टर मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी राठी बिल्डिंग नागलोई दिल्ली को नागलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभि0
पंकज गम्भीर पुत्र महेन्द्र कुमार गम्भीर निवासी- म0न0 2/66 सुभाषनगर थाना राजौरी गार्डन नई दिल्ली डायरेक्टर- मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी राठी बिल्डिंग नागलोई दिल्ली उम्र 52 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1- मु0अ0सं0 24/2022 धारा 420 IPC थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
2- मु0अ0सं0 13/2022 धारा 420/120 B IPC थाना गोपेश्वर जनपद चमोली
3- मु0अ0सं0 35/2022 धारा 420/406/120 बी IPC थाना चमोली जनपद चमोली
4- मु0अ0सं0 23/2022 धारा 420 IPC थाना जोशीमठ जनपद चमोली
5- मु0अ0सं0 66/2022 धारा 420/406 IPC थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल
पुलिस टीम-
1- कमल मोहन भण्डारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी
2- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी कोतवाली नई टिहरी
3- हे0का0 34 अजयवीर सिंह कोतवाली नई टिहरी