अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने गुरु रविदास जयंती मनाई- डॉ एम पी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने गुरु रविदास जयंती मनाई- डॉ एम पी सिंह
Please click to share News

समाज को सही दिशा देने में गुरु रविदास का अहम योगदान रहा- डॉ हृदयेश कुमार सिंह

फरीदाबाद 5 फरवरी। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने गुरु रविदास के छायाचित्र पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु रविदास ने हमेशा भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता का प्रचार प्रसार किया। आज के दौर में गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने की विशेष जरूरत है। उनके दोहे, विचार, रचनाएं ,कविताएं, पोथी अनमोल है। गुरु रविदास को संत रविदास, रैदास, रोहिदास, और रुहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है।

ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने कहा कि कर्म ही मनुष्य का धर्म है। इस अवसर पर का कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा कि गुरु रविदास एक समाज सुधारक होने के साथ ही बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि गुरु रविदास महान समाज सुधारक के साथ बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, महासचिव सुभाष गहलोत, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर प्रवेश लांबा, सचिव देवी चरण वैष्णव, मुकेश तेवतिया, जयवीर धनखड़, अन्य पूरी टीम विशेष रूप से मौजूद थी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories