CBSE 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से
टिहरी गढ़वाल 06 फरवरी, 2023 । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 वीं एवं 12वी की वर्ष 2022 2023 की परीक्षा आगामी 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी।
परगना मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना टिहरी अन्तर्गत 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उनके द्वारा परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ एवं परीक्षा केन्द्रों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु परीक्षा अवधि दिनांक 15 फरवरी, 2023 से परीक्षा समाप्ति तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों यथा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, सेन्ट एन्थोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी, मोडन स्कूल चम्बा, अटल उत्कृष्ठ कालेज पौडीखाल, अटल उत्कृष्ठ एस.एस. बिष्ट चम्बा के 200 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधज्ञा लागू करने के आदेश दिये गये है। यह आदेश दिनांक 15.02.2023 से परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
Skip to content
