भीमताल झील में डूबती महिला को जल पुलिस ने जान की बाजी लगाकर किया सकुशल रेस्क्यू

भीमताल झील में डूबती महिला को जल पुलिस ने जान की बाजी लगाकर किया सकुशल रेस्क्यू
Please click to share News

त्वरित कार्यवाही में महिला सकुशल बरामद, ये जल पुलिस की है बड़ी हिम्मत, IG कुमाऊँ एवं SSP नैनीताल दिया इनाम। क्योंकि जांबाज जवान ने दिया महिला को जीवनदान। 

नैनीताल 17 फरवरी। भीमताल झील में डूबती महिला को जल पुलिस ने जान की बाजी लगाकर किया सकुशल रेस्क्यू कर जीवनदान दिया। थानाध्य़क्ष भीमताल विमल मिश्रा को सूचना मिली कि एक महिला तालाब में डूब रही है इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ जल पुलिस में तैनात का0 सुमित चौधरी को तत्काल मौके पर भेजा गया। 

 जल पुलिस में तैनात आरक्षी सुमित चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों के साथ नाव लेकर झील में डूब रही जनपद पिथौरागढ़ निवासी महिला को डूबने से बचा लिया जिसका भीमताल सरकारी अस्पताल मे उपचार कराकर सकुशल धौलछीना पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

अदम्य साहस, त्वरित कार्यवाही एवं जीवन दान पर आई0जी0 कुमाऊँ डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे एवं एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा का0 सुमित चौधरी को क्रमशः 5000 एवं 2500 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories