‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ का समापन किया गया

‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ का समापन किया गया
Please click to share News

पौड़ी 31मार्च 2023। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा'(16 – 31 मार्च) का समापन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि हमें गंगा नदी के साथ-साथ उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। भारत सरकार के द्वारा चलाई गई ‘नमामि गंगे’ परियोजना के द्वारा नदियों को स्वच्छ किया जा रहा है यह भारत सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है हमें इस पहल का स्वागत करना चाहिए।

गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम, श्रमदान, गंगा स्वच्छता संदेश रैली, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, गंगा स्वच्छता शपथ समारोह, और योग शिविर इत्यादि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों को जूट से निर्मित बैग प्रदान किए गए।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो. (डॉ.) राकेश जोशी, सुरेश चंद्रा, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ. दीपक कुमार, और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत, विक्रम सिंह रावत, गुलाब सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर व नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories