पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंचा जियो का ट्रू 5G नेटवर्क

पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंचा जियो का ट्रू 5G नेटवर्क
Please click to share News

मसूरी 4 मार्च 2023। उत्तराखंड में तेजी से फैलता जियो का टू SG नेटवर्क अब पहाड़ो की रानी मसूरी भी पहुँच गया है । मसूरी में 5G नेटवर्क लाने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। इसी के साथ, जियो का 5G नेटवर्क अब उत्तराखंड के 7 शहरों में उपलब्ध है। इससे पहले जियो का टू 5G नेटवर्क देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, हल्द्वानी और रुद्रपुर में लांच हो चुका है।

मसूरी में जियो टू 5G की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए आज लाइब्रेरी चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार  श्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर जोशी ने कहा “मैं मसूरी में जियो टू 5G नेटवर्क के शुभारम्भ पर मसूरी की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ और जियो को धन्यवाद प्रेषित करता हूँ जो उत्तराखंड में बहुत तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 5G नेटवर्क के आने से मसूरी में टूरिज्म में बढ़ोतरी के साथ साथ स्थानीय लोगों के व्यापार-व्यवसाय में भी इज़ाफ़ा होगा। आगामी चारधाम यात्रा और उत्तराखंड में प्रस्तावित G20 सम्मेलन को देखते हुए जियो का मसूरी में 5G लांच एक सराहनीय कदम है। मैं आशा करता हूँ की जियो जल्द ही मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में भी अपनी 5G सेवाएं प्रारम्भ करेगा।”

इस अवसर पर श्री अनुज गुप्ता अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मसूरी, श्री जोत सिंह गुनसोला अध्यक्ष उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन व पूर्व विधायक मसूरी, श्री नंदन कुमार उप जिलाधिकारी मसूरी, श्री रजत अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल मसूरी, श्री संदीप साहनी अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तराखंड और श्री संजय अग्रवाल अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए। 

मसूरी में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जा रहा है। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हाई-स्पीड, लो- लेटेंसी, स्टैंड अलोन टू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ अब मसूरी के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध है। इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।

इसके साथ ही देशभर में जियो टू 5G नेटवर्क की उपलब्धता वाले शहरों की संख्या बढ़कर 304 हो गयी है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories