हिन्दू नववर्ष स्वागत समारोह की तैयारियां शुरू, अगली बैठक 20 को,  ये है कार्यक्रम 

हिन्दू नववर्ष स्वागत समारोह की तैयारियां शुरू, अगली बैठक 20 को,  ये है कार्यक्रम 
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2023। हिन्दू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए आज समारोह समिति की बैठक कमल सिंह महर की अध्यक्षता में स्थान गीता भवन में संपन्न हुई। जिसमें 21 मार्च वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रातः 7 बजे 11 कुंडीय हवन मानव जाति की सुख समृद्धि के लिए गायत्री परिवार के द्वारा तथा 8 बजे प्रात: योग प्राणायाम-करो योग रहो निरोग- भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ द्वारा कराया जाएगा। 

सांय 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह नेगी की टीम द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम संचालन सतीश थपलियाल, प्रचार- प्रसार बैनर पोस्टर पम्पलेट विनीत उनियाल व टीम तथा दीपमाला ध्वज, पताका का कार्य संजीव भट्ट, कोषाध्यक्ष / वित्त का कार्य कैलाश रमोला द्वारा किया जाएगा। 

समिति की अगली बैठक तथा सम्पूर्ण तैयारी 20 मार्च को स्टेडियम बौराडी में आयोजित की जाएगी। हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा २०८० के शुभागमन पर जनता एवं आने वाली पीढ़ियों को छात्रों एवं बच्चों को अवगत कराया जाएगा। जिसमें विद्यालयों तथा अन्य संस्कृति कर्मियों की टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

  • जिले की समस्त देवतुल्य, योगनिष्ठ, सम्मानित जनता को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है।

इस अवसर पर नागरिक मंच के अध्यक्ष सुन्दरलाल उनियाल महासचिव जगजीत सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नौडियाल राजविद्या केन्द्र के भगवान चन्द रमोला, जनवीर राणा, चण्डी प्रसाद डबराल, किशोरी लाल चमोली हेमन्त बधानी, मस्ता सिंह नेगी, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, स्वराज पंवार, अव्वल सिंह श्रीकोटी, महेश पंवार, अभिषेक, प्रीतम सिंह नेगी विनय सेमवाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories