रैली व नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वछ्ता का संदेश

रैली व नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वछ्ता का संदेश
Please click to share News

पौड़ी 27मार्च 2023। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा'(16 – 31 मार्च) में गंगा स्वच्छता हेतु संदेश रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

महाविद्यालय के समस्त छात्र -छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से मजरा महादेव बाजार तक संदेश रैली का आयोजन किया गया और रैली के दौरान
‘नदी नहीं संस्कार है गंगा,
देश का श्रृंगार है गंगा’।
‘प्रदूषण से मुक्त कराएं,
गंगा को गंगा मां बनाएं।

ऐसे ही अनेक नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया ।
मजरा महादेव बाजार में ही लोगो को जागरूक करने के लिए ‘नुक्कड़ नाटक’ का भी सफल आयोजन महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा किया गया।
मजरा महादेव बाजार के स्थानीय लोगों के द्वारा छात्र छात्राओं के नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा भी
की गई।

महाविद्यालय के सुरेश चंद्रा, इंद्रपाल रावत, डॉ दीपक कुमार और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत , विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत, सिंह,गुलाब सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर व नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories