घनसाली में तंबाकू निषेध दिवस पर जगरुकता रैली निकाली

घनसाली में तंबाकू निषेध दिवस पर जगरुकता रैली निकाली
Please click to share News

बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया

घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट
31 मई अंतर्राष्ट्रीयतंबाखू निषेधदिवस पर घनसाली में हनुमान मन्दिर से पुराने पेट्रोल पंप से होते हुए सेंट कॉन्वेंट स्कूल घनसाली तक प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू, उत्तराखंड जन विकास परिषद, व्यापार मंडल घनसाली एवं इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के तत्वधान में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन एवं आंगनवाड़ी की बहनों, सेंट कॉन्वेंट स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं समस्त स्टाफगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य आकर्षण:- सेंट कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में जनसभा का ब्रह्मकुमारी ओम शांति की बहन के द्वारा, साहब सिंह कुमाईं (पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जाखणीधार) एवं डॉo नरेंद्र डंगवाल जी (अध्यक्ष व्यापार मंडल, घनसाली) के द्वारा बच्चों एवं जनसमूह को तंबाकू बीड़ी सिगरेट, स्मैक, शराब जैसे जहरीले नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई, अन्त में जल जंगल जमीन बचाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में आदरणीय रजनीकांत सुरीरा (पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल), श्रीमान गोविंद सिंह रावत (दामिनी इलेक्ट्रॉनिक्स घनसाली), श्रीमान सुरवीर सिंह रावत (सभासद), श्रीमान गंगा सिंह पंवार (सभासद), हयात सिंह कंडारी (मंडल अध्यक्ष घनसाली भाजपा), अनुज श्री मनोज रमोला (उपाध्यक्ष, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच, घनसाली), श्रीमती सलोनी गुसाई (शिक्षिका), श्रीमती पुष्पा रावत , श्रीमती रीना रतूड़ी (आंगनवाड़ी कार्यकत्री), श्रीमती सविता सेमवाल (आंगनवाड़ी कार्यकत्री), श्रीमती अनीता श्रीयाल आदि बड़ी संख्या में कार्यक्रम शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories