Big Breaking : जंगल में युवती का शव मिलने से हडकंप, अभियुक्त गिरफ़्तार
चम्पावत 18 मई 2023। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोठना बरदोली के जंगल में एक युवकी का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती की शिनाख्त की गई ।युवती की पहचान बबीता पुत्री सुरेश राम निवासी ग्राम तल्ली चौकी फूंगर , थाना – कोतवाली चम्पावत के रूप में हुई । पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर युवती के पिता की तहरीर पर गौरव पांडेय पुत्र फ्रेंणेन्द्र पाण्डेय निवासी सल्ला पर बबीता की हत्या करने का आरोप लगाया गया औऱ एफआईआर 29/2023 धारा 302/201 भादवि 3 (2) (v) SC/ST ACT अभियोग पंजीकृत किया ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके घर के ऊपर सड़क से गिरफ्तार किया औऱ गहन पूछताछ की । पूछताछ में गौरव पाण्डेय ने बताया कि उसके औऱ मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था । लेकिन इसी बीच उसकी शादी हो गई औऱ शादी हो जाने के बाद भी मृतका ने कॉल करना औऱ उसके घर आना-जाना नहीं छोड़ा जिससे उसकी गृहस्थी पर असर पड़ने लगा । इसी कारण बबीता को रास्ते से हटाने के लिए उसने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।
Skip to content
